December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में नदियां उफान पर, कई भवन ध्वस्त और सड़कें बंद

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। 
उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर बरप रहा है। पहाड़ी इलाकों में नदी-नाले उफान पर आए हैं। गंगा-अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर चल रही हैं। भूस्खलन के चलते देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी समेत प्रदेश में कई जगह भवन ध्वस्त हो गए हैं। प्रदेश में अब भी 275 सड़कें बंद हैं।
Uttarakhand Weather Heavy rains Alert Rivers Overflow many buildings collapsed due to debris roads closed

भारी बारिश के कारण अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम से तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।  गंगा तटों पर जल पुलिस तैनात की गई है। केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास हादसा हो गया। मलबे/बोल्डर की चपेट मे आने एक रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया।  इस दौरान रेस्टोरेंट के अंदर दो लोग फंसे थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

Uttarakhand Weather Heavy rains Alert Rivers Overflow many buildings collapsed due to debris roads closed

देहरादून में शांति विहार व सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आए पानी से चार दुकानें व चार मकान ध्वस्त हो गए हैं। पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते दुकान व मकान खाली कराए। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

Uttarakhand Weather Heavy rains Alert Rivers Overflow many buildings collapsed due to debris roads closed
यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड के पास मलबा आने से बंद हो गया। साथ ही गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबा आने से बंद है। भटवाड़ी विकासखंड के जखोल गांव में बरसाती नाला उफान पर आने/भूस्खललन से खेती को नुकसान हुआ।
news