January 31, 2026

Uttarakhand Meemansa

News Portal

अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने की तैयारी में देहरादून मंडी समिति

उत्तराखंड में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती कीमतों को देखते हुए कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। देश के कई राज्यों में तो टमाटर सौ से तीन सौ रुपये किलो तक बिक रहा है।

टमाटर के दाम से आम लोगों को राहत देने के लिए देहरादून मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने की तैयारी कर रही है। इसके लिए समिति ने कर्नाटक के व्यवसायी से संपर्क किया है। अफगानिस्तान से 60 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर खरीदा जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति ली जाएगी।

दरअसल, उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। देहरादून में भी कुछ समय पहले तक टमाटर दो सौ रुपये प्रति किलो तक बिका। हालांकि, दून जिला प्रशासन ने राहत देने का प्रयास किया है और दाम 80 से 110 रुपये प्रति किलो फिक्स किए हैं। लेकिन, लगातार बारिश होने के कारण दाम में कमी की संभावना कम है। ऐसे में मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने पर विचार कर कर रहा है। सचिव मंडी समिति विजय थपलियाल ने बताया कि मामले में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय से वार्ता की जाएगी।

news