कांग्रेस भवन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इंदिरा हृदयेश की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा हृदयेश के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विशेष रूप से विकास केंद्रित राजनीति तथा राज्य के विकास में उनके योगदान को याद किया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा का राजनीति में पदार्पण एक शिक्षक नेत्री के रूप में हुआ था। पार्टी में वे बहुत वरिष्ठ थीं। 1974 में ही उनका निर्वाचन विधान परिषद में हो गया था और कुल चार बार वे विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुईं। उत्तराखंड राज्य गठन के उपरांत अंतरिम सरकार के दौरान वे राज्य की प्रथम नेता प्रतिपक्ष रहीं। 2002 में कांग्रेस सरकार बनने पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभालते हुए नवगठित राज्य की अवस्थापनात्मक संरचना की सुदृढ नींव रखी। कुल तीन बार वे उत्तराखंड विधान सभा हेतु निर्वाचित हुईं।
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि वे प्रखर वक्ता थीं, संसदीय नियमों और परंपराओं की गहन जानकारी रखती थीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उत्तराखंड की समस्त महिलाओं और शिक्षकों के मन में इंदिरा जी के लिए विशेष स्थान था और आगे भी रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशा मनोरमा शर्मा, डॉ अरुण रतूड़ी, अभिषेक तिवारी, राजेश पुंडीर, उर्मिला थापा, लकी राणा, पूनम कंडारी, जगत राम, प्रताप असवाल, नरेश बंगवाल, रोहित शर्मा, शिवम, पुष्पा पंवार, अमनदीप सिंह, वीरेंद्र पंवार, सुभाष धीमान आदि मौजूद थे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले