December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

सख्त तेवर: सरकारी भूमि से खुद अतिक्रमण हटा लें, वरना नंबर सबका आएगा: मुख्यमंत्री

-प्रदेश में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। अभी तक सरकारी भूमि पर प्रदेश में 3793 अतिक्रमण चिह्नित हो चुके हैं, जिनमें से 1288 अवैध कब्जे सरकारी भूमि से हटाया जा चुके हैं। वन भूमि पर बनी 300 से अधिक मजार व 35 मंदिरों परहथौड़े चल चुके हैं।

उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तेवर सख्त हैं। उन्होंने चेतावनी में कहा कि अच्छा होगा कि लोग सरकारी भूमि से खुद अतिक्रमण हटा लें, वरना धीरे-धीरे नंबर तो सबका ही आएगा। सरकार हर कीमत पर अतिक्रमण हटाएगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। राज्य में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण या अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी भूमि पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारे लोग अतिक्रमण के संबंध में मुझसे मिले। उन्होंने भरोसा दिया कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे। यह अच्छा है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं। वरना सरकार का अभियान अनवरत जारी रहेगा, धीरे-धीरे सबका नंबर आएगा।

news