-कर्नाटक में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी मनीकांत राठौर के खिलाफ कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उनकी पत्नी और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही मामले की निंदा की है।
उत्तराखंड कांग्रेस ने कर्नाटक में चिन्तापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी मनीकांत राठौर के खिलाफ देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उनकी पत्नी और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही इस मामले की निंदा की है। उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मण सिंह नेगी ने अध्यक्ष करन माहरा के प्रतिनिधि के रूप में थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। राठौर के धमकी दिए जाने का ऑडियो भी प्रमाण के तौर पर पुलिस का उपलब्ध कराया गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में माहरा ने कहा कि खरगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मनीकांत राठौर के दुर्व्यवहार से पार्टी का कार्यकर्ता आहत है।
जोशी ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार सुनिश्चित नजर आ रही है और उसके विधानसभा प्रत्याशी गुंडों जैसा व्यवहार करने लगे हैं। इसका जवाब जनता उन्हें विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले