December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट: केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ऊखीमठ पहुंचे

-25 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे रावल भीमाशंकर लिंग बाबा केदार की पंचमुखी डोली व छड़ी के साथ मंदिर में प्रवेश करेंगे। सुबह 6:10 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदगी में 25 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। रावल 20 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा में शामिल होंगे।

रावल भीमाशंकर लिंग सोमवार को ढाई बजे अपने शिष्य केदार लिंग के साथ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, टी. गंगाधर लिंग और मंदिर के वेदपाठियों ने उनका स्वागत किया। 21 अप्रैल को रावल भीमाशंकर लिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराएंगे। इसके बाद केदारनाथ धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी बागेश लिंग को धाम की 6 माह की पूजा का संकल्प कराएंगे और पगड़ी/अचकन पहनाएंगे। इसके बाद रावल भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को स्वर्ण मुकुट पहनाएंगे। वे देवदर्शनी तक डोली को धाम के लिए विदा करेंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को रावल केदारनाथ पहुंचेंगे।

news