प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में जांच कराने के दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। दोनों को 5 दिन की रिमांड पर लाया गया था। गत दिन उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। दोनों भाइयों की हत्या करने वाले आरोपियों के पुलिस पूछताछ कर रही है। अशरफ और अतीक हत्याकांड की न्यायिक जांच होगी। हत्याकांड के समय अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा मौके पर मौजूद थे। घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस अतीक और अशरफ को चिकित्सा जांच के लिए ले जा रही थी। जैसे ही हम अस्पताल परिसर में दाखिल हुए तो गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।
योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही योगी ने देर रात लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ योगी की यह बैठक रात दो बजे के बाद खत्म हुई। साथ ही सीएम ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश दिए हैं। डीजीपी आरके विश्वकर्मा, स्पेशल DG क़ानून व्यस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं अन्य अफ़सर मौजूद हैं।
प्रयागराज में पुलिस को हाई अलर्ट पर
प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। जिले में धारा-144 लागू कर दी गयी है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील है। प्रयागराज पुलिस के व एसटीएफ घटनास्थल से सुबूत बटोर रहे हैं। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी भी तैनात की गई है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था व अपराध प्रशांत कुमार घटना की गहनता से मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज भेजा
अतीक के हत्यारों की पहचान उजागर
अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान उजागर हो गई है। घटना को अंजाम देने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या हैं।पुलिस के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमलावरों को भी जमीन पर गिराकर पकड़ा गया।
More Stories
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले
दिल्ली में उत्तराखंड निवास का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
तारा पाठक की प्रेरणादायक कहानी… किसान का बेटा