एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। नए एक्सप्रेस-वे का मेन रूट दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून रहेगा। दिल्ली और देहरादून को कनेक्ट करने वाला नया नए एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद, बागपत, बड़ौत, वे शामली, सहारनपुर से भी होकर आएगा।
वर्तमान में दिल्ली से देहरादून की दूरी 235 किमी है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दूरी घटकर 210 रह जाएगी। दिल्ली-देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे को 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के लिए ने डिजाइन किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली से देहरादून पहुंचने में छह से सात घंटे नहीं, सिर्फ ढाई घंटे का समय लगेगा।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले