उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों पर गुरुवार को पुलिस ने लाठियां बरसा दी। करीब 300 बेरोजगारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रदर्शन के दौरान कई युवा बेहोश भी हुए।
बेरोजगार बुधवार रात हुई पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। गुरुवार को उन्होंने राजपुर रोड जाम कर दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, युवा नहीं माने। ऐसे में आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे भड़के युवाओं ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने पीएसी की मदद से लाठीचार्ज कर युवाओं को तितर-बितर किया। इसके बाद भी युवा नहीं माने तो लगभग 300 युवाओं को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कई युवा बेहोश भी हुए। वहीं, पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। युवाओं की पत्थरबाजी से दुकानों व पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि गांधी पार्क के पास युवा प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उनके बीच कुछ बाहरी तत्व शामिल हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया। पथराव से पुलिस के साथ ही आम लोगों के वाहन व दुकानें क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस वा प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बाहरी तत्वों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बेरोजगारों की प्रमुख मांगें
-हाईकोर्ट के जज की निगरानी में भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच।
-नकलरोधी कानून आने तक कोई भी भर्ती परीक्षा न हो।
-12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा टाली जाए।
-नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जाएं।
-आयोग के अधिकारियों-कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच हो।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले