राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लक्खीबाग में 80 छात्राओं को नागरिक सुरक्षा के सामान्य प्रशिक्षण के 5 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक सुरक्षा के उप मुख्य वार्डन उमेश्वर सिंह रावत ने किया। रावत ने छात्राओं को नागरिक सुरक्षा की सेवाओं के विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। रावत ने छात्राओं का आह्वान किया कि यह प्रशिक्षण आपके जीवन में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा देहरादून राजेश कुमार सोनकर, राजकीय कन्या इंटर कालेज लक्खीबाग की प्रधानाचार्या डॉ सरिता भट्ट , अध्यापिका आरती नेगी, राम कुमार शर्मा, पोस्ट वार्डन (पोस्ट सं0-03) नागरिक सुरक्षा अनिल गोयल , सैक्टर वार्डन (पोस्ट सं0-03), सहायक उपनियंत्रक दक्षिण प्रभाग अब्दुल हमीद, आशुलिपिक, नागरिक सुरक्षा देहरादून मौजूद रहे।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच