-सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि देहरादून की बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
राजधानी देहरादून में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। समुदाय विशेष के व्यक्ति पर आरोप लगा है कि उसने महिला को झांसे में लेकर उसकी तीन नाबालिग बच्चियों का धर्मांतरण करा दिया। आरोपी ने बच्चियों का दाखिला बिजनौर के मदरसे में करा दिया। बच्चियों की नानी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि देहरादून की बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी एक बेटी की शादी देहरादून में रहने वाले सोनू वर्मा से हुई थी। उसकी तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी 8, दूसरी 6 और तीसरी 3 साल की है। दंपती में विवाद होने पर तीनों बच्चियों के साथ उनकी बेटी एक साल पहले मायके आकर रहने लगी। यहां नया गांव नेहरू कॉलोनी निवासी कबाड़ी आता-जाता है। वह महिला की बेटी के संपर्क में आ गया। पिछले साल वह महिला की बेटी और उसकी तीनों बच्चियों को अपने साथ ले गया।
इस बीच महिला को पता लगा कि तीनों बच्चियों का धर्मांतरण कर उनका दाखिला बिजनौर के चांदपुर स्थित मदरसे में कराया गया है। इसके बाद नानी तीनों को लेकर देहरादून आईं। इस दौरान विवाद भी हुआ। यहां आकर उन्होंने धर्मांतरण और मारपीट को लेकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
अनिल कुमार जोशी, सीओ नेहरू कॉलोनी
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले