December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, 11 महिलाएं 2 पुरुष गिरफ्तार

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, 11 महिलाएं 2 पुरुष गिरफ्तार

-डालनवाला कोतवाली पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटरों में छापा मारा। इस दौरान कास्टल स्पा सेंटर में पुरुष/महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा था। इस गोरखधंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भंडाफोड़ किया है। राजपुर रोड स्थित कास्टल स्पा में छापा मारकर टीम ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 11 महिलाएं हैं।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर रोड पर वर्ल्ड ट्रेंड टावर स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार कराया जा रहा है। इस पर डालनवाला कोतवाली पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटरों में छापा मारा। इस दौरान कास्टल स्पा सेंटर में पुरुष/महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। यहां से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। टीम ने दो महिला संचालकों सहित 11 महिलाओं और दो पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।

news