-Cricketer Rishabh Hospitalized After Car Accident. Admit in mex hospital dehradun
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां से बात की। फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने इससे पहले पंत को लेकर ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की कामना की थी।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के स्टार विकेटकीपर/बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। रुड़की के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभी उनका इलाज जारी है।
दिमाग/रीढ़ की एमआरआई के नतीजे सामान्य
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई की रिपोर्ट सामान्य हैं। शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास गंभीर कार दुर्घटना में अपने चेहरे की चोटों, कटे-फटे घावों और खरोंचों को ठीक करने के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। दर्द व सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कल तक के लिए टाल दिया गया है। पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पंत को लेकर किया ट्वीट
क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे के बारे में जानकार दुखी हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
Distressed by the accident of noted cricketer Rishabh Pant. I pray for his good health and well-being. @RishabhPant17
— Narendra Modi (@narendramodi)
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच