December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

हादसा: क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, कार में लगी आग, शीशा तोड़कर निकाला बाहर

ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुडकी लौट रहे थे। निरसन में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाला गया। उनके सिर और पैर में चोट आई है।

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई थी। कार पूरी तरह जल गई। पन्त को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है। पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई।

पंत के सिर और पैर के साथ ही पीठ में भी काफी चोट है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। ऋषभ पंत की कार रेलिंग से टकराई थी। उन्हें दिल्ली रोड के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती इलाज के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। ऋषभ जिस मर्सिडीज कार से अपने घर लौट रहे थे, उसका नंबर डीएल 10 CN 1717 है। हादसे के बाद पंत की कार से कुछ पैसे भी गिर गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने उठा लिया।

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। दूसरे टेस्ट में वह शतक से चूके। लेकिन, बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने भारत को मैच में आगे कर दिया था। इसी वजह से दूसरी पारी में अहम बल्लेबाजों के फेल होने के बावजूद टीम इंडिया यह मैच जीत गई थी। हालांकि, वनडे और टी-20 में खराब प्रदर्शन के चलते हाल ही में उन्हें टीम से बाहर रखा गया था।

news