-बांग्लादेश के ढ़ाका निवासी अलीनूर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एटीएस ने गिरफ्तार किया था। अलीनूर का संबंध बंगलादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से निकला था। अब उसकी पत्नी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। वह बिना पासपोर्ट व वीजा के यहां रह रही थी।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गत दिनों गिरफ्तार किए गए संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी अलीनूर की पत्नी को हरिद्वार के दादूपुर गोविंदपुर से गिरफ्तार किया गया है। आतंकी की पत्नी यहां बिना पासपोर्ट व वीजा के तीन बच्चों के साथ किराये के मकान रह रही थी। रानीपुर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे हिरासत में लिया। महिला से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ढाका बांग्लादेश निवासी अलीनूर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। अलीनूर के साथ रुड़की के नगला इमरती निवासी मुदस्सिर और देवबंद के कामिल सहित 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि अलीनूर की पत्नी रहीमा (25 वर्ष) अपने तीन बच्चों के साथ दादूपुर गोविंदपुर में बिना पासपोर्ट व वीजा के रह रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस व खुफिया विभाग की टीमें महिला से पूछताछ कर रही हैं।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि बिना पासपोर्ट व वीजा के रह रही महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले