December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में भी बदले जाएंगे गुलामी के प्रतीक वाले स्थानों के नाम: धामी

-सूरजकुंड में मीडिया कर्मियों के पूछे सवाल के जवाब में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड में भी गुलामी के प्रतीक व ब्रिटिशकालीन नाम बदले जाएंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के सूरजकुंड में कहा कि प्रदेश में ब्रिटिशकाल के उन सभी स्थानों, सड़कों और भवनों के नाम बदले जाएंगे, जो गुलामी के प्रतीक माने जाते हैं। मीडिया कर्मियों के पूछे सवाल के जवाब में धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड में भी गुलामी के प्रतीक व ब्रिटिशकालीन नाम बदले जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जिन पांच प्रणों की बात की थी, उनमें गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति भी शामिल है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार मुगल व ब्रिटिशकालीन प्रतीकों/स्थानों के नाम बदल रही है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यह इरादा जताया है।

रक्षा मंत्रालय ने मांगा प्रस्ताव

रक्षा मंत्रालय ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। मंत्रालय ने राज्य के सैन्य छावनी वाले क्षेत्रों की सड़क, भवन, स्कूल व अन्य स्थानों के ब्रिटिशकालीन नामों की सूची मांगी है। वहीं, उनके स्थान पर रखे जाने वाले नये नाम के लिए सुझाव भी मांगा है। सैन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर प्रस्ताव देने को कहा गया है।

news