December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

भैया दूज पर ऑनलाइन आयोजित काव्यांजलि में बिखरे प्रेम के रंग

भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के प्रगाढ़ प्रेम को प्रदर्शित करने वाले भैयादूज पर्व पर ऑनलाइन आयोजित किया गया कार्यक्रम।

अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम (साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में डॉ मोतीलाल मौर्य प्रयागराज की अध्यक्षता व संस्था के संस्थापक महासचिव डॉ मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन काव्यांजलि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो ब्रजनंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा व विशिष्ट अतिथि डॉ. मीरा सिंह, फिलाडेल्फि, अमेरिका व प्रो विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, चीन मौजूद रहे।

कार्यक्रम ईश्वरचंद्र जायसवाल संत कबीरनगर, उत्तरप्रदेश के उद्घाटन गीत से शुरू हुआ और संस्था के अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन से समापन किया गया।

काव्यांजलि कार्यक्रम में देश-विदेश से काफी संख्या में कवि एवं साहित्यकार उपस्थित थे। फेसबुक के साथ यूट्यूब पर इसका लाइव प्रसारण हुआ। काव्य-पाठ करने वालों में प्रो. प्रवीण मणि त्रिपाठी जम्मू, डॉ भीखी प्रसाद ‘वीरेंद्र’, डॉ ओमप्रकाश पांडेय सिलीगुड़ी, अर्चना आर्याणी सीवान, विद्युत प्रभा चतुर्वेदी ‘मंजु’ देहरादून, डॉ विपिन किशोर प्रसाद प्राचार्य, रमा मेडिकल कॉलेज कानपुर, शारदा प्रसाद दुबे ‘शरतचंद्र’ थाणे मुंबई, भावना सिंह (भावनार्जुन) बुलंदशहर, डॉ मनोज मिश्र हावड़ा, देवी प्रसाद पांडेय प्रयागराज, पुतुल मिश्रा, गुंजन गुप्ता व मोहन महतो, सिलीगुड़ी, अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी), प्रयागराज, मुकेश अमन बाडमेर, डॉ लोकेश शर्मा भरतपुर राजस्थान, महेश ठाकुर ‘चकोर’ मुजफ्फरपुर, सीमा जैन खडगपुर व जय प्रकाश अग्रवाल आदि शामिल थे।

news