-चार दिन का होता है छठ का त्यौहार, विभिन्न रस्मों के साथ उगते सूर्य और डूबते सूर्य को दिया जाता है अर्घ्य
नहाय खाय के साथ शुक्रवार को छठ महापर्व की शुरू हो गया है। सुबह स्नान के बाद कद्दू व चने की दाल से बनी सब्जी के साथ चावल का भोग ग्रहण करने के बाद छठ पर्व का व्रत शुरू हुआ। 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद शनिवार शाम को ‘खरना’ होगा। खरने में गुड़ और दूध से बनी खीर खाई जाती है। खीर को प्रसाद के रूप में बांटा भी जाता है। प्रसाद ग्रहण के बाद व्रती रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। सोमवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद छठ पूजा संपन्न होगी। व्रती अपना व्रत खोलेंगे।
चार दिन के महापर्व के लिए नदी के घाटों पर साफ-सफाई कर छठी मैया की स्थापना कर दी गई है। छठ महापर्व की तैयारी के तहत देहरादून में पाटलिपुत्र विचार मंच के अशोक पंडित, गौतम पंडित, अनिल, मुकेश यादव, संजय झा, शैलेंद्र प्रजापति, संदीप प्रजापति, अनिल सिंह ने रायपुर, मालदेवता, नत्थनपुर, हरबंसवाला और डालनवाला में छठ पूजा के लिए घाटों पर साफ-सफाई करवाई। इन घाटों पर छठ मैया की स्थापना की गई है।
पाटलिपुत्र विचार मंच के कोषाध्यक्ष संदीप प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को छठ पूजा के दौरान व्रत रखने वाले लोग नहाय खाय की रस्म करेंगे। संगठन के सदस्य विभिन्न छठ घाटों पर स्थापित छठी मैया को सजाएंगे। घाटों पर रोशनी, पानी, पार्किंग के साथ ही श्रद्धालुओं के छठ घाटों तक आने-जाने के लिए व्यवस्था करेंगे।
गंगनहर के घाटों पर लगाए निशान
रुड़की में सोलानी पार्क के पास घाटों पर पूजा की व्यवस्था की गई है। आईआईटी स्थित सरस्वती मंदिर के आचार्य पंडित राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि छठ पूजा के तीसरे दिन मान्यता के अनुसार अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। चौथे दिन उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व का समापन होगा। गंगनहर के घाटों पर निशान लगाए गए हैं और साफ-सफाई कर घाटों को सजाया गया है।
हरिद्वार में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली
हरिद्वार में नहाय खाय की रस्म से पहले महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। गंगा घाटों पर व्रती महिलाएओं ने छठ मैया की उपासना की। हरिद्वार में उत्तर-प्रदेश, झारखंड और बिहार के हजारों लोग रहते हैं। यहां पर छठ पर्व पर खूब धूमधाम रहती है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले