December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में चारधाम के लिए डेडीकेटेड बारामासी सिस्टम होगा तैयार, मुख्य सचिव ने मांगे सुझाव

-मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने बुधवार को सचिवालय में कमिश्नर गढ़वाल, सचिव पर्यटन और यूटीडीबी के साथ चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक ली

चार धाम यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने अधिकारियों की बैठक ली। संधु ने कहा कि दो साल बाद फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाले समय के लिए यात्रा सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है। रोपवे प्रोजेक्ट और रेलवे प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे मे यात्रा मार्गों में सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए एक डेडीकेटेड बारामासी सिस्टम तैयार करना होगा। इसके लिए ऐसा सिस्टम विकसित करना होगा जो ऑफ सीजन में भी यात्रा मार्गों व धामों में लगातार सुधार का काम करता रहे।

मुख्य सचिव ने ऋषिकेश रजिस्ट्रेशन सेंटर को बड़े स्तर पर बनाने के साथ ही ट्रैकिंग रूट्स और भूमि उपलब्ध होने पर यात्रा मार्गों में भी परमानेंट टॉयलेट बनाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगती है उनके रहने-खाने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए चारों धामों में ट्रांसिट हॉस्टल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस किया जाए। मुख्य सचिव ने कमिश्नर गढ़वाल और सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि 4 हफ्ते बाद इसकी दोबारा बैठक की जायेगी।

बैठक में कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, सचिव सचिन कुर्वे सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।

news