December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

अमित शाह का आश्वासन, उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है केंद्र सरकार

दिल्ली प्रवास पर मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। लगभग एक घण्टे चली मुलाकात में मुख्यमंत्री ने शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री धामी और गृह मंत्री शाह के बीच बुधवार को अपराह्न लगभग 3 बजे मुलाकात हुई। धामी ने बताया कि इस दौरान राज्य के विकास को लेकर वृहद चर्चा हुई। उन्होंने शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में जानकारी दी। शाह ने आश्वासन दिया है कि सुख-दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।

news