मङ्गलमयी मधुर प्रभातम् … आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए छोटी-मोटी टेंशन लेकर आ सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा में ज्यादा मेहनत करनी होगी,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा,नहीं तो आपके हाथ से कोई डील निकल सकती है। आपको किसी नए निवेश को सोच विचार कर करना बेहतर रहेगा। यदि पहले किसी ने आपसे कुछ कर्जा लिया था,तो वह आपको वापस लौटा सकता है। आपको आपको छोटे-मोटे लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिनसे आप मन मुताबिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको प्रोफेशनल मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है,तभी आप किसी नुकसान को होने से बचा पाएंगे,लेकिन आपके कुछ पिछले किए गए निर्देशों से आपको लाभ मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी द्वारा किसी ऐसे कार्य को अंजाम दिया जाएगा,जिससे आपका मान सम्मान और बढ़ेगा। आपको दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करनी होगी,तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह,जन्मदिन,नामकरण आदि जैसे किसी खास कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नई तकनीकों को लाना होगा,तभी आप धन कमाने में कामयाब रहेंगे,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,यदि वे किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपको संतान के भविष्य से संबंधित कुछ धन संचय करके रखना होगा,तभी आप उसमें सफल रहेंगे।
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी तरह की कोई डील लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे,लेकिन जो लोग राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं,उन्हें भी सावधान रहना होगा,क्योंकि कुछ विरोधी उनको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है,जिसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। संतान को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है,जिसको लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा।
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपको किसी दोस्त के साथ मिलकर निवेश करने से लाभ हो सकता है। अपनी माताजी से किसी कारणवश बहसबाजी हो सकती है,जिसमें आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। यदि आप अपने मकान,दुकान आदि में रंगाई पुताई आदि का काम कराना चाहते हैं,तो उसे कराने में भी आप सफल रहेंगे। आज आपके मन में कोई बात या कोई नया आईडिया आए,तो आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा,तभी आपको इसका फायदा मिल पाएगा।
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आपको सोच समझकर दिमाग से किए गए कामों का लाभ मिलेगा,लेकिन जल्दबाजी में किए गए कार्य लटक सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को विदेश से नौकरी प्राप्त हो सकती है,जिसके कारण परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको दूसरों की मदद करने से लाभ होगा। जीवनसाथी को कोई नया व्यवसाय कराने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं,तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा।
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा। अविवाहित जातकों के जीवन में कोई नई खुशखबरी आ सकती है। जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं,उन्हें और कोई सूचना सुनने को मिलेगी। आपको लेनदेन के मामले में किसी वरिष्ठ सदस्य से पूछकर ही करना बेहतर रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे,जो लोग विवाह योग्य हैं,उनके लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं।
आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत भरा रहेगा। आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही कामों में सफलता मिलती दिख रही है। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिन पर चलकर आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि किसी यात्रा पर जाएं,तो उसमें वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है,इसलिए सावधान रहें। आपको किसी खास काम की चिंता सता सकती हैं,जिसके लिए आपको दूसरों के ऊपर निर्भर नहीं रहना है।
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आपकी कई इच्छाएं भी पूरी होंगी। घूमने फिरने के दौरान आपका कोई जरूरी काम बन सकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी अभियान में जीत मिल सकती है,लेकिन वित्तीय मामलों में आपको सावधान रहना होगा,नहीं तो कोई आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। आपके कुछ रुके हुए काम आपके लिए परेशानी बन सकते है,जिनको आपको पूरा अवश्य करना होगा। यदि आपने किसी संपत्ति की खरीदारी करने का सोचा है तो आपकी इच्छा भी पूरी होगी।
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि आपकी अपने किसी परिवार के सदस्य से कुछ अनबन हो सकती है,लेकिन उसमें आपको ध्यान रखना होगा कि आप गलत शब्दों का यूज ना करें,जो लोग गृहस्थ जीवन जी रहे हैं,वह अपने परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने जा रहे हैं,उन्हें किसी भी काम को छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है। आपका कोई पुराना राज आपके परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है, जिसे आपने अभी तक छुपाकर रखा हुआ था।
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको लोगों से बातचीत करके फायदा होगा और कोई अच्छा आइडिया आएगा,जिससे आप कार्य क्षेत्र में लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को टीमवर्क के जरिए कार्य करना होगा जिसमें उन्हें अपने जूनियर्स से मधुरता से पेश आना होगा,तभी वह अपना काम निकलवा पाएंगे। आपका कोई दोस्त आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकता है। यदि आपको किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना पड़े,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
आज का दिन आपके व्यापार के लिए काफी धीमा रहेगा। आपकी कुछ पिछली योजनाएं धीरे चलेंगी,लेकिन आपको काफी संघर्षों के बाद कुछ मामलों में सफलता मिलती नजर आ रही है,लेकिन आपको बाहर फिजूलखर्ची करने की बजाय अपने घर वालों के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा और अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाएंगे,तो आप भविष्य के लिए धन संचय करने में भी कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कुछ धन अटका हुआ था,तो वह आपको प्राप्त हो सकता है। जो लोग किसी स्वास्थ्य समस्या को लेकर परेशान हैं,उनके कष्टों में आज कमी हो सकती है।
वैदिक पंचांग – 18 जुलाई 2022
दिन – सोमवार, विक्रम संवत-2079 (गुजरात-2078), शक संवत -1944, अयन-दक्षिणायन, ऋतु-वर्षा ऋतु, मास-श्रावण (गुजरात व महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़), पक्ष-कृष्ण, तिथि-पंचमी सुबह 08:54 तक तत्पश्चात षष्ठी, नक्षत्र-पूर्व भाद्रपद दोपहर 12:24 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद, योग-शोभन शाम 03:26 तक तत्पश्चात अतिगण्ड, राहु काल-सुबह 7:46 से सुबह 09:26 तक, सूर्योदय-06:07, सूर्यास्त-19:21, (सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है), दिशाशूल-पूर्व दिशा मे, व्रत पर्व विवरण, विशेष-पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🏵आज पू०भा० में धान्यरोपण, शिल्पविद्या, वस्त विक्रय एवं फसल काटने का मुहूर्त है। जय श्रीराम। शुभम् भूयात्
पं. राजेन्द्र प्रसाद (पंकज शास्त्री) केदारनाथ! (देवभूमि उत्तराखण्ड) हिमालय। जन्मपत्री निर्माण एवं पलादेश के लिए- फोन नं० 8979745520, WhatsAap no. 8456999078
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच