-कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल की प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह, पर्यावरण क्लब की संयोजिका ज्योत्सना शर्मा, सदस्य डॉ संगीता खुल्लर, डॉ शालिनी उनियाल, डॉ तूलिका चंद्रा का विशेष सहयोग रहा। छात्राओं द्वारा प्रकृति पर आधारित लोकगीतों पर सामूहिक नृत्य किये गये, जिसमें शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता की।
(Uttarakhand Meemansa News)। एमकेपी पीजी कॉलेज में हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण क्लब द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सरिता कुमार, प्राचार्य एमकेपी पीजी कॉलेज द्वारा फूल/पौधों के मध्य दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल की प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह, पर्यावरण क्लब की संयोजिका ज्योत्सना शर्मा, सदस्य डॉ संगीता खुल्लर, डॉ शालिनी उनियाल, डॉ तूलिका चंद्रा का विशेष सहयोग रहा। छात्राओं द्वारा प्रकृति पर आधारित लोकगीतों पर सामूहिक नृत्य किये गये, जिसमें शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता की। महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। डॉ तुष्टि मैठाणी, डॉ गीता बलोदी, डॉ आरती सिसौदिया, प्रियल, मालती नौटियाल, शगुन कटियार, श्रुति, सृष्टि, रामसिंह राणा, जितेन्द्र छेत्री उपस्थित रहे।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच