December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

गोर्खाली सुधार सभा की मोहब्बेवाला शाखा का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

(Uttarakhand Meemansa News)। गोर्खाली सुधार सभा की मोहब्बेवाला शाखा का वार्षिक अधिवेशन कर्मठ शाखा अध्यक्ष ललित थापा कीअध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री व सांस्कृतिक सचिव कै. वाईबी थापा का स्वागत/अभिनंदन किया। तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य व आय-व्यय का ब्यौरा दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों व आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया|
केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र/छात्राओं (हर्षित थापा, सौरभ शर्मा, कायान बोहरा, रौनक थापा, सेजल राई, सुशांत थापा) को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं।

केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा शीला देवी को शाॕल ओढाकर वयोवृद्ध बुजुर्ग सम्मान से सम्मानित किया। केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष ललित थापा व शाखा के कार्यों /सहयोग की सराहना की व भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर शाखा के रतन बहादुर थापा, राम बहादुर तामंग, हर्क बहादुर थापा, जगत बहादुर राना, ईश्वर थापा, सुनील थापा, अनिता शाही, तारा क्षेत्री, पूनम तामंग, रजनी शर्मा, कृपाल राना, वंदना बोरा, मीना थापा, महेंद्र बोहरा व शाखा के वरिष्ठ महानुभाव, मातृशक्ति व युवा उपस्थित रहे।

news