-केदारनाथ मंदिर के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सभी यात्रियों से मंदिर के अंदर मोबाइल का उपयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही कर्मियों को भी मॉनीटरिंग के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंदिर के अंदर भक्तों के प्रवेश और स्वयंभू लिंग की पूजा-अर्चना को दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने से बीकेटीसी की लापरवाही भी सामने आई है। समिति के पदाधिकारी व कर्मचारी अब यात्रियों से मंदिर में दर्शन के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने की अपील करते हुए मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
रविवार को केदारनाथ दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं में किसी ने मंदिर में प्रवेश करते ही मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। दो मिनट दस सेकंड के वीडियो में मंदिर के अंदर प्रवेश के साथ बाबा के दर्शनों व पूजा होते दिखाई गई है।
कर्मियों को भनक तक नहीं लगी
समिति द्वारा मंदिर के अंदर जगह-जगह कर्मचारी तैनात किए हुए हैं। ऐसे में कैसे कोई यात्री मंदिर के अंदर मोबाइल से वीडियो बना गया और कर्मियों को भनक तक नहीं लगी। अब समिति के पदाधिकारी श्रद्धालुओं से मंदिर में प्रवेश के दौरान मोबाइल, कैमरा व वीडियो का प्रयोग न करने की अपील कर रहे हैं।
दो दिन पहले दी गई थी गर्भगृह में जाने की अनुमति
केदारनाथ में दो दिन पहले ही श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाने की अनुमति दी गई थी। केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने मंदिर के गर्भगृह का वीडियो बनाने व उसे वायरल करने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने मंदिर समिति से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले