December 26, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: नुपुर शर्मा के पक्ष में लिखी पोस्ट के बाद पाकिस्तान, सउदी अरब से गला काटने की धमकी

-भाजपा पश्चिमी मंडल उपाध्यक्ष गौरव त्यागी ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी। उन्होंने बताया कि पोस्ट के बाद से उनके मोबाइल पर धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। कॉल और मैसेज करने वाले जान से मारने और गला काटने की धमकी दे रहे हैं। खुद को पाकिस्तान, सउदी अरब, जिंबाबे, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि का बता रहे हैं।

(Uttarakhand Meemansa News) भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर भाजपा नेता के मोबाइल पर जान से मारने के धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। भाजपा नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही तहरीर देर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रुड़की स्थित आईआरआई कॉलोनी निवासी गौरव त्यागी भाजपा पश्चिमी मंडल उपाध्यक्ष हैं। बुधवार को गौरव त्यागी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचे।

गौरव त्यागी ने कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल से मुलाकात कर बताया कि उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में कुछ समय पूर्व फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी। आरोप लगाया कि पोस्ट के बाद से उनके मोबाइल पर धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। कॉल और मैसेज करने वाले जान से मारने और गला काटने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही खुद को पाकिस्तान, सउदी अरब, जिंबाबे, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों का बता रहे हैं।

बताया कि नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने पर राजस्थान में एक युवक की हत्या की गई है। ऐसे में उनकी जान को भी खतरा है। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी गौरव कौशिक, सागर गोयल, दीपक पांडेय, कवीश मित्तल, रजत गौतम, विवेक त्यागी, अनंत, मुकुल त्यागी आदि मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

news