December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने दिया इस्तीफा

-आम आदमी पार्टी ने चुनाव के कुछ महीने बाद दीपक बाली को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। सोमवार रात उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

(Uttarakhand Meemansa News)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्य प्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे, इसके चलते वह पद छोड़ रहे हैं। बाली ने अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है।

दीपक बाली को कुछ साल पहले तक रियल स्टेट कारोबारी के तौर पर जाना जाता था। साल 2020 में बाली आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आप की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद पार्टी में बाली का कद बढ़ता गया। कुछ महीने के भीतर वह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बन गए। बाद में इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बने, पार्टी ने उन्हें काशीपुर से विधायक प्रत्याशी बनाया। बाली चुनाव नहीं जीत सके लेकिन, वह लगभग 16,000 वोट पाने में सफल रहे।

news