-घटना सुबह ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर खैरी खुर्द के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रायवाला के वैदिक नगर निवासी कमल सिंह शाही की तबीयत खराब होने पर उनके बेटे देव सिंह उन्हें श्यामपुर बाईपास पर डॉक्टर को दिखाने ले जा रहे थे। नेपाली फार्म पार करके वे खैरी खुर्द पहुंचे तो श्यामपुर फाटक पर भीषण जाम लगा था। ऐसे में ऑटो वाले ने आगे जाने सेे मना कर दिया। उसने देव और उनके पिता को ऑटो से उतार दिया।
श्यामपुर फाटक के जाम ने मरीज की जान ले ली। गंगा दशहरा पर ऋषिकेश में वाहनों की भीड़ उमड़ने के कारण फाटक पर जाम लगा था। वाहनों की लंबी कतार देख ऑटो चालक ने अस्पताल जा रहे बीमार राजमिस्त्री को खैरी खुर्द के पास उतार दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
घटना सुबह ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर खैरी खुर्द के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रायवाला के वैदिक नगर निवासी कमल सिंह शाही की तबीयत खराब होने पर उनके बेटे देव सिंह उन्हें श्यामपुर बाईपास पर डॉक्टर को दिखाने ले जा रहे थे। देव ने बताया कि पिता ने घर पर ही ब्लडप्रेशर की दवा ली थी। वह कुछ ठीक लग रहे थे। उन्हें अस्पताल दिखाने ले जा रहे थे। रायवाला से दोनों एक ऑटो में बैठ गए। नेपाली फार्म पार करके वे खैरी खुर्द पहुंचे तो श्यामपुर फाटक पर भीषण जाम लगा था। ऐसे में ऑटो वाले ने आगे जाने सेे मना कर दिया। उसने देव और उनके पिता को ऑटो से उतार दिया।
देव ने बीमार पिता को पेड़ के नीचे छांव में बैठा दिया। कुछ देर में उनके पिता के हाथ-पांव कांपने लगे और वे तड़पने लगे। बेटे ने हाथ-पांव की मालिश की। लेकिन, तब तक उनकी जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर उन्हें सरकारी अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दर्शन काला का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले