December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: पहाड़ी राज्य में पारा 40 के पार, अभी और बढ़ेगी गर्मी

-पहाड़ी राज्य उत्तराखंड भी गर्मी से झुलस रहा है। मैदानी क्षेत्रों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। जून के पहले हफ्ते में ही तापमान रिकॉर्ड 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार सात जून तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़ते तापमान को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

(Uttarakhand Meemansa News)। राजधानी देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों मेें लगातार गर्मी बढ़ रही है। देहरादून में कई दिनों से पारा 40 के ऊपर जा रहा है। दूसरी तरफ, कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में भी यही हाल है। जून के पहले हफ्ते में ही तापमान रिकॉर्ड 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। (इससे पहले 22 जून 2018 को तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था)। लोग गर्मी से तो परेशान हैं ही। वहीं, बिजली कटौती से कई क्षेत्रों में पीने के पानी की भी समस्या हो रही है।

देहरादून में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ हरिपुर नवादा व आसपास की कॉलोनियों में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दो महीने से पानी का संकट है। कभी लाइन खराब होने तो कभी ट्यूबवेल में खराबी से नहीं आ पाता है। क्षेत्रवासी निजी टैंकर से पानी मंगा रहे हैं। एक टैंकर के 500 रुपये दे रहे हैं।

दूसरी तरफ, गर्मी बढ़ने से बिजली की लाइनों पर भी लोड बढ़ गया है। इससे बिजली कटौती बढ़ रही है। बार-बार बिजली आने/जाने से एसी, फ्रिज भी जवाब दे रहे हैं। शुक्रवार को राजपुर रोड, एस्लेहॉल, दिलाराम चौक, बहल चौक में बिजली के आने-जाने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बालावाला में भी यही हाल है।

विद्युुत वितरण खंड (केंद्रीय) के अधिशासी अभियंता प्रशांत बहुगुणा का कहना है कि शुक्रवार को लाइन में फॉल्ट आया था, फॉल्ट को ठीक करा दिया गया है।

सप्ताहभर इसी तरह रहेगा गर्मी का प्रकोप

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि इस समय नमी न होने और ड्राई हवा के कारण तापमान बढ़ रहा है। पाकिस्तान से शुष्क हवाएं उत्तर भारत की तरफ बढ़ी हैं, इसका असर तापमान पर दिख रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे सप्ताह इसी तरह गर्मी का प्रकोप रहेगा। बीच-बीच में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

news