December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: 258 धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउड स्पीकर, पुलिस ने शुरू किया अभियान

-उत्तराखंड में भी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का अभियान शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर लोग खुद लाउडस्पीकर उतार रहे हैं। धर्म गुरु भी अपने धर्म के लोगों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील कर रहे हैं।

(Uttarakhand Meemansa News)। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में पुलिस ने तीन दिन में 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। डीजीपी ने बताया कि हाईकोर्ट ने पिछले दिनों ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए लाउडस्पीकर उतारने के आदेश दिए थे। इसके लिए एक जून से अभियान चलाया जा रहा है।

देशभर में धार्मिक स्थलों पर पिछले दिनों लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठने शुरू हुए थे। न्यायालयों में तमाम लोगों ने पीआईएल दाखिल कर इन्हें उतरवाने की मांग की। ध्वनि प्रदूषण को आधार बनाकर नैनीताल हाईकोर्ट ने भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस ने अभियान शुरू किया। कुछ स्थानों पर लोग खुद भी लाउडस्पीकर उतार रहे हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि धर्म गुरुओं ने भी लाउडस्पीकर को लेकर बातें की थीं। मामले में पुलिस से लोगों ने बात की है। ज्यादातर ने अपने धर्म के लोगों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील की है। यदि कोई लाउडस्पीकर नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है।

देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए जो नियम हैं, यदि उसके उल्लंघन की शिकायत या मामला संज्ञान में आता है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

news