December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चारधाम यात्रा: हरिद्वार में शुरू हुआ नया पंजीकरण केंद्र, अतिरिक्त कोटे से तुरंत रजिस्ट्रेशन

-चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में शुरू नया पंजीकरण केंद्र शुरू किया है। श्रद्धालु अतिरिक्त कोटे से तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में नया पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया है। हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग में खोले गए केंद्र के तीन काउंटरों पर पंजीकरण किया जा रहा है। अतिरिक्त कोटे से यहां तत्काल पंजीकरण कराए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि दो दिन पहले पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर से मुलाकात में टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पंजीकरण केंद्र खोलने की मांग की थी। इसके बाद जावलकर ने पीसीएस अरविंद पांडेय को हरिद्वार भेजकर पंजीकरण केंद्र शुरू करने को कहा। उन्होंने बताया कि केंद्र में तीन नए काउंटर बनाए गए हैं।

पांडेय ने किया ऋषिकेश के पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण

मंगलवार को ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों को हुई परेशानी व अव्यवस्थाओं को देखते हुए बुधवार को पीसीएस अधिकारी अरविंद पांडेय ऋषिकेश स्थित पंजीकरण केंद्र पहुंचे। उन्होंने तीर्थयात्रियों की परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वालों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

news