-पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पकड़ा गया युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने उत्तराखंड में दाखिल हुआ है। पंजाब पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस और एसटीएफ भू मामले में कार्रवाई कर रही है।
(Uttarakhand Mimansa News)। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या प्रकरण में पंजाब पुलिस ने देहरादून में दबिश दी है। प्रकरण में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव में स्थानीय पुलिस व एसटीएफ भी कार्रवाई में शामिल रहे। गिरफ्तार युवक को हत्यारों का मददगार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने उत्तराखंड में दाखिल हुआ। वह कुछ साथियों के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पंजाब पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है।
आरोप है कि युवक ने हत्यारों को गाड़ी मुहैया कराई थी। पंजाब पुलिस अपने यहां ही मामले का खुलासा करेगी। देहरादून में फिलहाल कोई अधिकारी मामले में बयान नहीं दे रहा है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले