December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बड़ी कार्रवाई: जहांगीरपुरी दिल्ली हिंसा मामले में 5 दंगाइयों पर लगा एनएसए

-गृह मंत्री अमित शाह ने कल ही दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

(Uttarakhand Meemansa news)। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है। हिंसा में शामिल 5 दंगाइयों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ ​​सोनू, दिलशादी और आहिदी पर एनएसए लगा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कल ही दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस ने 10 और संदिग्धों की पहचान कर ली है। संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने दिल्ली व आसपास के करीब 18 संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस अंसार, सोनू व नाबालिग को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। तीनो के फोन की घटना वाले दिन की लोकेशन से लेकर इनके फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगालने में जुटी है। करीब 30 संदिग्ध नंबर पुलिस की जांच राडार पर हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अंसार, सोनू व नाबालिग के कनेक्शन से जुड़े ये 30 नंबर जिनके भी हैं, उनमें से कितने परिजनों के हैं और कितने संदिग्धों के? क्या इन तीनों को लोगों को निर्देश दे रहे थे या फिर इन्हें भी कोई निर्देश देने वाला तो नहीं था?

क्राइम ब्रांच की टीमें जगह-जगह दबिश देकर संदिग्धों को दबोचने में जुटी हैं। दरअसल पुलिस ने वीडियो के जरिये कई संदिग्धों के चेहरे की पहचान की और लोकल इनपुट से इनके बारे में इनपुट हालिस किया है कि ये हिंसा में शामिल थे और फरार हैं।

news