December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बेसुध मिली पीड़िता: रेलवे स्टेशन पर नशीला पदार्थ खिलाकर लड़की से रेप

-ऋषिकेश के वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जीआरपी-आरपीएफ ने युवती को बेसुध हालत में मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

(Uttarakhand Meemansa news)। ऋषिकेश के वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जीआरपी और आरपीएफ ने युवती को बेसुध हालत में मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय युवती रामपुर उत्तर-प्रदेश की रहने वाली है। युवती एक महीने पहले मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में आई थी। मंगलवार सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि प्लेटफार्म नंबर में एक युवती बेसुध पड़ी है।

सूचना पाकर जीआरपी और रेलवे पुलिस फोर्स के जवान वीरभद्र रेलवे स्टेशन पहुंचे और अचेतावस्था में मिली युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले आए। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि रात में वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पास एक ढाबे में खाना खाया था। उसके पास पैसे नहीं थे। एक बाबा ने उसकी मदद की और रेलवे स्टेशन लेकर आ गया। आरोप लगाया कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

युवती को सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड में कराया भर्ती 

जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत पंवार ने बताया कि मामले की सूचना युवती के परिजनों को दी है। उनके ऋषिकेश पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल युवती को सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस को वार्ड में तैनात किया गया है।

परिजनों के पहुंचने के बाद होगी युवती की मेडिकल जांच 

सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक के मुताबिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पहले भी दवा लेने के लिए अस्पताल में आ चुकी है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही युवती की मेडिकल जांच होगी। युवती के परिजनों ने दूरभाष में युवती के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात कही है।

news