December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बिजली कनेक्शन के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार

-पीड़ित ने 4 महीने पहले मकान में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन, एसडीओ कभी निरीक्षण तो कभी निचले कर्मचारियों की रिपोर्ट का बहाना बना टालमटोल कर रहा था। पीड़ित ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर इसकी सूचना दी। इस पर विजिलेंस ने एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

हरिद्वार बिजली विभाग कार्यालय

(Uttarakhand Meemansa News)। भाजपा पार्षद के भाई से बिजली कनेक्शन के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेते ऊर्जा निगम के एसडीओ को विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसडीओ कनेक्शन के लिए पीड़ित को 4 माह से चक्कर कटा रहा था। आरोपी एसडीओ से विजिलेंस की टीम ने घंटों तक बंद कमरे में पूछताछ की। कार्रवाई से ऊर्जा निगम में हड़कंप मचा रहा।

पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल के मुताबिक जगजीतपुर (हरिद्वार) के राजा गार्डन से भाजपा पार्षद लोकेश पाल के भाई महेश पाल ने खोखरा तिराहा के पास नया मकान बनाया है। मकान में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने 4 महीने पहले ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन, एसडीओ संदीप शर्मा कभी निरीक्षण तो कभी निचले कर्मचारियों की रिपोर्ट का बहाना बनाते हुए टालमटोल कर रहा था। एसडीओ ने कनेक्शन की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

पीड़ित ने इसकी सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर दी। इस पर विजिलेंस ने एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार शनिवार दोपहर महेश पाल पैसे लेकर पहुंचा। जैसे ही एसडीओ ने रकम पकड़ी, विजिलेंस ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। इससे ऊर्जा निगम कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

विजिलेंस टीम ने घंटों तक पूछताछ कर दफ्तर में फाइलें खंगाली। बाद में टीम एसडीओ को लेकर देहरादून रवाना हो गई। एसडीओ संदीप शर्मा के देहरादून में मालसी स्थित घर में भी छापेमारी की गई। आरोपी एसडीओ ऊर्जा कामगारों के संगठन से जुड़ा है और कर्मचारियों का नेता भी है। निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा ने विजिलेंस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

 

news