डॉ चेतन आनंद
गाज़ियाबाद
————————————————————————
काले, नीले, पीले दिन
पहले तो होते थे केवल काले, नीले, पीले दिन,
हमने ही तो कर डाले हैं अब सारे ज़हरीले दिन।
माँ देती थी दूध-कटोरी, पिता डांट के सँग टॉफ़ी
बड़े हुए तो दूर हुए सब, मस्ती भरे रसीले दिन।
दिन की ख़ातिर रातें रोतीं आँखों में भर-भर आँसू
लेकिन पत्थर बने हुए हैं, निष्ठुर और हठीले दिन।
कुदरत की गर्दन पर आरे, वृक्ष कटे हैं रोज़ाना,
कोयल-गोरैया सब रूठीं, सिमटे सभी सुरीले दिन।
पंछी क्या रूठे, सूरज भी गुस्सा रोज़ दिखाता है,
उसने तहस-नहस कर डाले, देखो छैल-छबीले दिन।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले