December 14, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

प्रखर महाराज पर दुष्कर्म का आरोप झूठा, कारोबारी की बेटी ने मां-बाप के आरोपों को नकारा

-कानपुर के किदवई नगर निवासी कारोबारी की पत्नी ने हरिद्वार के संत महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म और मानहानि समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन, कारोबारी की बेटी ने दुष्कर्म के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्रेस वार्ता कर कारोबारी की बेटी ने कहा कि वह महाराज की शिष्य है।

(Uttarakhand Meemansa news)। हरिद्वार के संत प्रखर महाराज पर कानपुर के कारोबारी की पत्नी ने बेटी से दुष्कर्म और मानहानि समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन, जिस बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगा है, उसने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। बुधवार को प्रेस वार्ता कर कारोबारी की बेटी ने कहा कि वह संत प्रखर महाराज की शिष्य है। उसके माता-पिता की ओर से संत पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद, संत की छवि को खराब करने व दबाव बनाने के लिए लगाए गए हैं। युवती हरिद्वार में संत प्रखर महाराज के आश्रम में रह रही है।

कानपुर के किदवई नगर निवासी कारोबारी की पत्नी ने महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म और मानहानि समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य से भी गुहार लगाई थी। इसके बाद कमिश्नर के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

बुधवार को प्रेस क्लब में कारोबारी की बेटी ने संत पर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारते हुए अपने परिजनों की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए। उसका कहना है कि इस प्रकार के आरोप लगाकर संत की छवि को खराब किए जाने की साजिश की जा रही है। साथ ही उसने अपने माता-पिता से जान का खतरा भी बताया है।

news