-काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने का प्रयास और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
(Uttarakhand Meemansa news)। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर दुष्कर्म का प्रयास करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नाबालिक लड़की ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी मां की मौत हो चुकी है। उसके बाद से ही पिता उस पर गंदी निगाह रखने लगे। पीड़िता ने बताया कि पिता आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। बीती 4 अप्रैल को उसके पिता शराब के नशे में घर आए। और घर का दरवाजा खटखटाने लगे। जिस पर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।
दरवाजा न खुलने पर उसके पिता ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर आ गए। जिसके बाद उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगे। वह किसी तरह छूट कर बाहर आई। उसने पड़ोस की महिला के यहां शरण ली और सुबह पिता के खिलाफ तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले