-शिक्षा विभाग में और तबादले हो सकते हैं। अधिकारियों के तबादलों के लिए शासन स्तर पर सूची तैयार कर ली गई है। एससीईआरटी के एक अधिकारी को चंपावत का प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी बनाया जा सकता है।
(Uttarakhand Meemansa News)। प्रदेश में धामी सरकार की वापसी के बाद आरके कुंवर को फिर से माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बना दिया गया है। निदेशक के बाद विभाग में 24 अन्य अधिकारी बदलने की तैयारी है। शासन में इन अधिकारियों के तबादलों की सूची तैयार है। शिक्षा विभाग में पिछले साल बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर कार्यरत आरके कुंवर से दोनों निदेशकों का पद हटा दिया गया था।
प्रभारी अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल बेसिक शिक्षा के निदेशक बनाए गए। लेकिन, इस साल रामकृष्ण उनियाल को प्रभारी बेसिक शिक्षा निदेशक के पद से हटाया गया। अब आरके कुंवर की माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर वापसी हुई है। अगले कुछ दिनों में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अपर माध्यमिक निदेशक के साथ ही कई जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी बदले जा सकते हैं। इनके तबादलों के लिए शासन स्तर पर सूची तैयार कर ली गई है।
अपर शिक्षा निदेशक (मुख्यालय) एसपी खाली को माध्यमिक शिक्षा से हटाकर उन्हें अपर शिक्षा निदेशक बेसिक की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा विभाग में चंपावत जिले में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक और माध्यमिक की तैनाती हो सकती है। जबकि, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, ऊधमसिंहनगर और रुद्रप्रयाग में कुछ अफसर इधर से उधर हो सकते हैं।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले