December 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

हिंसक प्रदर्शन : नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को जिंदा जलाया

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो)। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे एक दिन पहले युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर सख्त रुख अपनाया है। सेना ने कहा कि कुछ समूह मौजूदा हालात का गलत फायदा उठाकर लूटपाट, आगजनी और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसे रोकने के लिए नेपाल आर्मी और सभी सुरक्षा एजेंसियां नौ सितंबर की रात 10 बजे से सख्ती से तैनात रहेंगी। सेना ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी गतिविधियां नहीं रुकीं, तो सुरक्षाबलों की मुख्य जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था बहाल करने और जनता व संपत्तियों की सुरक्षा होगी। बयान में कहा गया कि यह कदम नेपाल और नेपाली नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है। साथ ही पूरे देश से सहयोग की अपील की गई है। सेना ने साफ किया कि हालात की लगातार समीक्षा होगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

नेपाल संकट पर चीन की चुप्पी, ओली के इस्तीफे के बाद बढ़ी हलचल
नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे और राजनीतिक वर्ग के खिलाफ छात्रों के हिंसक आंदोलन पर चीन ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। ओली को लंबे समय से चीन समर्थक नेता माना जाता है। मंगलवार को उन्होंने भारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पद छोड़ दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवास, राजनीतिक दलों के दफ्तर और संसद भवन पर हमले किए। एक दिन पहले ही पुलिस कार्रवाई में कई लोगों की मौत हुई थी। चीन की चुप्पी नेपाल के बदलते राजनीतिक समीकरणों पर और सवाल खड़े कर रही है।

देश छोड़ दुबई भाग सकते हैं नेपाल के पीएम ओली, बोले पूर्व राजनयिक सुखदेव मुनी
पूर्व राजनयिक सुखदेव मुनी ने नेपाल की मौजूदा स्थिति को अराजक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं और सरकार लगभग गिर चुकी है। संसद, राष्ट्रपति का पैतृक घर और प्रधानमंत्री आवास तक जलाए जाने पर उन्होंने चिंता जताई। मुनी ने कहा कि अंतरिम प्रबंधन में मेयर बालन शाह को शामिल करने की चर्चा है, जिनकी ईमानदार और स्वतंत्र छवि जनता के बीच मजबूत है, लेकिन उनके सामने बड़ी चुनौतियां होंगी।

काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने कांतिपुर टीवी मुख्यालय को किया आग के हवाले
नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच काठमांडू स्थित प्रमुख मीडिया संस्थान कांतिपुर टीवी के मुख्यालय में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत से धुआं और लपटें उठती हुई दिखाई दीं। यह घटना ऐसे समय हुई है जब प्रदर्शनकारी सरकारी दफ्तरों और नेताओं के घरों को निशाना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि आगजनी प्रदर्शनकारियों की तोड़फोड़ के कारण हुई। अभी तक जान-माल के नुकसान की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जलाया, मौत
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है। उन्हें कथित तौर पर उनके घर में आग लगाकर जिंदा जला दिया गया था। यह घटना डलू स्थित उनके आवास पर हुई।

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगाई
काठमांडू में मंगलवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने आज दोपहर इस्तीफा दे दिया था। जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।

काठमांडू में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “जनरेशन-जी के प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी है। कल नेपाल पुलिस के जवानों ने कम से कम 19 छात्रों की हत्या कर दी थी। यह विरोध सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के कारण नहीं है, बल्कि हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि हमें एक युवा नेता चाहिए। हम बदलाव चाहते हैं। जनरेशन-जी एक युवा नेता की माँग कर रही है।

भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत के नागरिकों को नेपाल की स्थिति स्थिर होने तक यात्रा स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।

रबि लामिछाने जेल से रिहा
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रबी लामिछाने को मंगलवार दोपहर नक्खू जेल में प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए बाहर लाया गया है। यह भी बताया गया है कि उन्हें अन्य कैदियों की सुरक्षा के लिए रिहा किया गया है। सहकारी बचत घोटाले के आरोप में लामिछाने जेल में बंद थे। आरएसपी के केंद्रीय सदस्य क्रांतिशिखा धीतल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में भीड़ को संबोधित करते दिख रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पर भीड़ ने किया हमला, हुए जख्मी
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व पीएम भी घायल हुए हैं। हमले में जख्मी हुए शेर बहादुर को सेना ने बचाया है।

news