January 30, 2026

Uttarakhand Meemansa

News Portal

महिला सुरक्षा पर भ्रामक रिपोर्ट की जांच के आदेश, निजी सर्वे कंपनी के संस्थापक को नोटिस जारी

निजी सर्वे कंपनी की रिपोर्ट में देहरादून को देश के 10 सबसे असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया है। महिला सुरक्षा पर जारी इस रिपोर्ट के जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही निजी सर्वे कंपनी के संस्थापक को नोटिस जारी किया गया है।

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो)। महिला सुरक्षा पर एक निजी सर्वे कंपनी की भ्रामक रिपोर्ट पर एसएसपी देहरादून ने एसपी ऋषिकेश को जांच सौंपी है। एसपी ने सर्वे करने वाली कंपनी पी वैल्यू एनालिटिक्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक प्रहलाद राउत को नोटिस जारी कर तीन दिन में सभी तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ पेश होने का निर्देश दिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि निजी सर्वे रिपोर्ट में देहरादून को देश के 10 सबसे असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया, जिसके प्रकाशित होने के बाद देहरादून में अभिभावकों, महिलाओं तथा युवतियों के मध्य सुरक्षा पर नकारात्मक माहौल बना। रिपोर्ट में दिए गए आंकड़े सरकारी आंकड़ों से मेल नहीं खाते हैं। सर्वे रिपोर्ट के परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

news