December 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

पत्रकार राकेश खण्डूरी के निधन पर उत्तरांचल प्रेस क्लब में शोक सभा, साथियों ने दी श्रद्धांजलि 

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो)। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज क्लब सदस्य व अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ दिवंगत राकेश खण्डूरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

शोक सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने की। उन्होंने कहा कि राकेश खण्डूरी के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। क्लब इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, मनबर सिंह रावत, किशोर रावत, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा, मनमोहन लखेड़ा, वरिष्ठ सदस्य अरूण शर्मा, भूपत बिष्ट, विकास गुसाईं, इन्द्रेश कोहली, एस  उनियाल, राजकिशोर तिवारी, शिशिर प्रशांत, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, प्रमोद रावत, प्रवीन बहुगुणा, पंकज पंवार, राजेश बहुगुणा, पवन नेगी, नरेश मोहन नैथानी, नवीन जोशी के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।

news