December 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

आज का राशिफल… आचार्य आशु जी

राशिफल, मुहूर्त, राहुकाल, चौघड़िया। शनिवार 30 अगस्त 2025

का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में कोई काम करने के लिए रहेगा, जो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को आराम से साथ में बैठकर दूर करने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है।

आज आपको काम को लेकर कुछ नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपको काम करने में भी खूब मजा आएगा और आप अपनी जिम्मेदारियों से भी घबराएंगे नहीं व उनका डटकर सामना करेंगे। यदि कोई समस्या आएगी।

आज का दिन आपके लिए अपने कामों को समय से निपटाने के लिए रहेगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी और आप लोगों से कम से कम मतलब रखेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।

आज का दिन आपके लिए अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपनी फिटनेस पर थोड़ा ध्यान दें। आपने यदि कोई लेनदेन किया है, तो आप उसे पूरी लिखा पढ़ी करके करें, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए यह दिन रोमांटिक भरा रहेगा।

आज आप अपने कामों में कोई बदलाव करने से बचे। आपको घर परिवार में चल रही समस्याओं को भी मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा।

आज का दिन आपके लिए धन के मामले में समस्याएं लेकर आ सकता है, क्योंकि आपका धन को लेकर कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है। बिजनेस की डील भी आप थोड़ा सोच समझ कर ही फाइनल करें।

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आप कहीं विदेश जाने की भी योजना बना सकते हैं। आप यदि किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जाएं।

आज आपको काम को लेकर टेंशन अधिक रहेगी, लेकिन आप उसे अपने ऊपर हावी होने ना दे। कार्य क्षेत्र में काम को लेकर प्रशंसा होगी, जिससे आप काफी खुश होंगे। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती है।

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा ना बने, क्योंकि राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ मुश्किलों का सामना अवश्य करना पड़ेगा।

आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपकी सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा। आप अपने खाने-पीने में लापरवाही बिल्कुल ना करें। आप अपने कामों को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे।

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। आपके जीवनसाथी को कार्य क्षेत्र में प्रमोशन आदि मिल सकता है।


मुहूर्त, राहुकाल

शक सम्वत 1947
विक्रम सम्वत 2082 श्री सिद्धार्थी
दिन काल 13:58:12
मास भाद्रपद
तिथि सप्तमी – 22:48:39 तक
नक्षत्र विशाखा – 14:38:27 तक
करण गर – 09:37:06 तक, वणिज – 22:48:39 तक
पक्ष शुक्ल
योग एन्द्र – 15:10:03 तक
वार शनिवार
सूर्य राशि – सिंह
सूर्य दक्षिणायन
सूर्योदय 05:57:47
सूर्यास्त 18:45:29
चन्द्र राशि तुला – 07:54:02 तक
ऋतु शरद
दिशा शूल पूर्व
अभिजीत 11:50:24 से 12:44:49 तक
राहु काल 09:09:42 से 10:45:40 तक
सुझाव : दही खाकर तथा माता दुर्गा को प्रणाम कर घर से निकलें।

दिन का चौघड़िया

परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है।
काल 05:54 AM – 07:31 AM
शुभ 07:31 AM – 09:08 AM
रोग 09:08 AM – 10:45 AM
उद्वेग 10:45 AM – 12:22 PM
चर 12:22 PM – 13:59 PM
लाभ 13:59 PM – 15:36 PM
अमृत 15:36 PM – 17:13 PM
काल 17:13 PM – 18:52 PM
टिप्पणी : १२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त।

आचार्य आशु जी
9899606198

news