‘राधा-कृष्ण’ को समर्पित मेरी रचना
‘कृष्ण-विरह’
कृष्ण-विरह में, सुध-बुध खोई
छवि अपनी, बिसराती है राधा
पूछे यशोदा, कहाँ है कान्हा
खुद कान्हा बन जाती है राधा
मुरलीधर का, भेष बनाकर
बांसुरी खूब, बजाती है राधा
कृष्ण-विरह में…..
यमुना-तट पर, मोहन बनकर
नंद की गायें, चराती है राधा
केशव बनकर, बाल, सखी संग
मधुबन में, चली आती है राधा
राधा ही राधा, पुकारे है कान्हा
कान्हा ही कान्हा, पुकारती राधा
कृष्ण-विरह में, सुध-बुध……
छवि अपनी, बिसराती……..
राधा का ‘दिव्य-श्रृंगार’
माथे पे बिंदिया, सजाई जब राधिका ने
लगे जैसे निकला हो, सूरज कटोरी में
चुनरी को सिर से, लगाया जब राधिका ने
लगे जैसे चाँद, निकल आया खोली में
बालों में गजरा, सजाया जब राधिका ने
लगता है बांध लिया, खुशबू को डोरी में
माथे पे बिंदिया……
लगे जैसे निकला….

कवि
सुभाष चंद वर्मा
रक्षा अधिकारी (सेo निo)
विजय पार्क, देहरा दून
29th Jul 2024


More Stories
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन
इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ होंगे अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि
आज का राशिफल … आचार्य आशु जी