December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

गढ़वाल में भारी बारिश से डूबा तराई-भाबर, कुमाऊं में बारिश जारी

गढ़वाल मंडल में हो रही भारी बारिश की वजह से देर रात कुमाऊं के तराई- भाबर का इलाका अंधेरे में डूब गया। पिटकुल ने अचानक विद्युत उत्पादन कम होने से आपात कटौती की है। इसकी वजह से रात साढ़े दस बजे के करीब हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में गई बिजली करीब 12:45 बजे आई।

कुमाऊं के अधिकतर शहरों की बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में पिटकुल के 220 केवी सबस्टेशन कमलुवागांजा के अधिशासी अभियंता पंकज आर्य ने बताया कि गढ़वाल मंडल में भारी बारिश होने से नदियों में गाद आने से जलविद्युत परियोजनाओं का उत्पादन गिर गया। उत्पादन कम होने से सेंट्रल ग्रिड देहरादून से आपात कटौती की गई। केंद्रीय ग्रिड ने शहरी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कही है लेकिन बिजली आपूर्ति कब तक सुचारु होगी, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। केंद्रीय ग्रिड देहरादून के निर्देश पर ही सप्लाई बहाल होने की बात बताई गई।

news