December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर दो के खिलाफ मुक़दमा

एसपी उत्तरकाशी ने यात्रियों से अपील। कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पहले यात्रा न करें।

(Uttarakhand Meemansa News)। चारधाम यात्रा का आगाज होते ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ श्री यमुनोत्री और गंगोत्री धाम पर दर्शन के लिए उमड़ रही है। इसी बीच गुरुवार को फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला सामने आया था। शुक्रवार को दोनों आरोपियों (टूर ऑपरेटर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रजिस्ट्रेशन सेन्टर हीना में चैकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बार कोड चैक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तिथि फर्जी पायी गयी। दोनों बसों में 88 तीर्थयात्री सवार थे, श्रद्धालुओं ने बताया गया कि हरिद्वार से टिंकू व माटू नामक दो टूर ऑपरेटर ने उनके रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाडा कर उनके साथ छलावा किया है। श्रद्धालुओं की तहरीर पर दोनों टूर ऑपरेटरों के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर धारा 420/467/468/471 भादवि में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया गया है कि उत्तरकाशी पुलिस यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए लगातार तत्पर है। कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पहले या बाद यात्रा पर न आएं। सभी श्रद्धालु अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करें। किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं। पंजीकरण सेन्टर में लगातार चैकिंग की जा रही है, यदि किसी का पंजीकरण फर्जी पाया जाता है तो उन्हें किसी भी दशा में यात्रा नहीं करने दी जायेगी, उन्हें वहीं से वापस लौटा दिया जायेगा। फर्जी पंजीकरण के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

news