केदारनाथ के कपाट 10 मई और बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकते हैंं।
(shbad rath news byuro) बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है। केदारनाथ के कपाट 10 मई और बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री की तिथि अभी बाकी है। पर्यटन विकास परिषद मार्च के आखिरी सप्ताह से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के एडिशनल डायरेक्टर वाईएस गंगवार ने बताया, ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकते हैंं। इसके लिए पर्यटन विकास की एजेंसी को दो दिन ऑफलाइन पंजीकरण का ट्रायल करना है। अक्षय तृतीया 10 और 11 मई को है। अभी तक गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से कपाट खोलने की तिथि घोषित नहीं की गई है। तिथि घोषित होने के बाद ही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की आधारिक तिथि घोषित की जाएगी। मार्च के आखिरी सप्ताह में ऑनलाइन पंजीकरण और अप्रैल मध्य में ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर पंजीकरण शुरू हो सकेगा।
More Stories
दिल्ली में उत्तराखंड निवास का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
तारा पाठक की प्रेरणादायक कहानी… किसान का बेटा
जयघोष के साथ श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद