अवैध संबंध के शक में एक युवक ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में वह कोतवाली पहुंच गया। युवक ने पुलिस से बताया कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध थे, इसलिए उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, कलियर के वार्ड नंबर-एक निवासी शादाब (25) ने करीब तीन माह पूर्व साहिबा (23) निवासी अहाबनगर ज्वालापुर से निकाह किया था। शादाब कलियर में ही मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम करीब चार बजे वह पत्नी साहिबा को अपने साथ मेहवड़ के पास आम के बाग में ले गया। उसने चुनरी से पत्नी का गला दबा दिया। बाद में कांच के टुकड़े से गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस कर्मियों को नहीं हुआ विश्वास
शव बाग में ही छोड़कर कलियर थाने जाने की बजाय रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली जा पहुंचा। उसने पुलिस कर्मियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। उसका शव मेहवड़ के पास आम के बाग में पड़ा है। युवक की बात सुनकर एक बारगी पुलिस कर्मियों को विश्वास नहीं हुआ।
पुलिस ने युवक को कर लिया गिरफ्तार
युवक ने कहा कि उसे पत्नी के किसी से अवैध संबंध होने का शक था। जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस कर्मियों ने कलियर थाने में घटना की जानकारी दी। कलियर पुलिस मेहवड़ के पास आम के बाग में पहुंची तो खून से सना युवती का शव देखा। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का केस दर्ज
सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और सीओ पल्लवी त्यागी ने कलियर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी देहात ने बताया कि युवक ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में हत्या की है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। हत्या की सूचना मिलते ही हरिद्वार से फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की। मौके से खून से सनी मिट्टी और अन्य चीजें कब्जे में ली हैं। पुलिस युवक के परिजनों से भी मामले की जानकारी जुटा रही है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले