भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आया है। शनिवार को पागलनाले में रात करीब साढ़े नौ बजे मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हुई। लेकिन, रात दो बजे फिर मलबा आने से हाईवे बंद हो गया।
(Uttarakhand Meemansa News)। बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने के कारण रविवार दिनभर बाधित रहा, जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीपलकोटी, पागलनाला, मारवाड़ी और हेलंग में दोपहर दो बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारु हो गई थी। लेकिन, टंगणी में करीब 300 मीटर हिस्से में मलबा आने के कारण यहां शाम छह बजे हाईवे खुल पाया। हाईवे बंद होने से बदरीनाथ व हेमकुंड जा रहे तीर्थयात्रियों का यात्रा शेड्यूल बिगड़ गया। हाईवे खुला तो जगह-जगह फंसे करीब 800 तीर्थयात्री रवाना हुए।
शनिवार रात को हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया। पागलनाले में शनिवार रात को करीब साढ़े नौ बजे मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हुई। लेकिन, रात दो बजे फिर मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। मारवाड़ी के पास हाथी पर्वत से भी बोल्डर और मलबा हाईवे पर आया। पीपलकोटी और टंगणी में भी हाईवे पर मलबा व बोल्डर आ गए। रविवार सुबह पांच बजे जैसे ही वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तो जगह-जगह हाईवे बंद होने से वाहन जहां-तहां रुक गए।
टंगणी में शाम छह बजे तक जेसीबी से मलबा हटा पाई। यहां अभी पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा गिर रहा है। हाईवे बंद होने से तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहे गुजरात के सात सदस्यीय दल को रविवार शाम तक हरिद्वार पहुंचना था। उनकी यहां से ट्रेन के टिकट आरक्षित थे। लेकिन, हाईवे बंद होने के कारण सोमवार को ही हरिद्वार पहुंच सकेंगे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि टंगणी में बार-बार हाईवे पर मलबा आ रहा है, जिससे सुचारु आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं।
यात्रियों को बांटे बिस्कुट और पानी की बोतलें
बदरीनाथ हाईवे पर टंगणी में दोनों ओर से फंसे तीर्थयात्रियों व स्थानीय सवारियों को प्रशासन की टीम ने बिस्कुट, नमकीन व पानी की बोतलें वितरित की। पुलिस प्रशासन की ओर से भी तीर्थयात्रियों को राहत सामग्री बांटी गई।
पोखरी-गोपेश्वर सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त
रविवार शाम पांच बजे पोखरी-हापला-गोपेश्वर सड़क पर काला पहाड़ में चट्टान आ गिरी, जिससे सड़क का लगभग10 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। भिकोना के प्रधान धीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सड़क बंद होने से लोगों को पैदल आवाजाही करनी पड़ेगी। पोखरी क्षेत्र के दर्जनों गावों को गोपेश्वर क्षेत्र में आवाजाही के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले