(Uttarakhand Meemansa News)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के ससोला में नर्सिंग कालेज खुलेगा। मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही कपकोट में ही स्थित केदारेश्वर स्टेडियम की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्य करने की भी स्वीकृति मिली है।
मुख्यमंत्री धामी ने जनपद हरिद्वार के जलभराव वाले क्षेत्रों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की स्वीकृति दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आगामी तीन महीने तक विद्युत, जल व अन्य सरकारी देयकों व ऋणों की वसूली को स्थगित रखने की सहमति, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तीव्रता से व्यापक सर्वेक्षण कराकर मानकानुसार तत्काल राहत राशि/मुआवजा का वितरण करने की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस प्रकार की आपदा की पुनरावृत्ति को रोकने व बचाव के लिए बाढ़ प्रबन्धन योजना पर कार्य किए जाने व इसके साथ ही जल निकासी की व्यापक योजना तैयार किए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही भविष्य में बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए नदियों को चौनेलाईज कराये जाने का कार्य कराने के लिए ठोस कदम उठाने, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार स्थायी बाढ़ राहत केन्द्रों का निर्माण कराने संबंधी प्रस्तावों को मुख्यमंत्री की ओर से अनुमोदन प्रदान किया गया है।
खटीमा में विभिन्न योजनाओं के लिए प्रदान की स्वीकृति
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च स्तर का ज्ञान प्राप्त करने के लिए खटीमा क्षेत्र में पुस्तकालय तैयार करने, खटीमा में जल भराव से निजात के लिए ड्रेनेज प्लान तैयार करने व चरणबद्ध रूप से नालों का निर्माण करने के साथ ही विविध हस्तशिल्पों और हथकरघा क्षेत्र में आजीविका की व्यापक सम्भावना व विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करने, खटीमा क्षेत्र के आईटीआई व अन्य विषयों के साथ क्षेत्र के हस्तशिल्प व हथकरघा की विशेष कलाओं के संरक्षण व विकास के प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले