January 30, 2026

Uttarakhand Meemansa

News Portal

पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल, दो सिपाही लाइन हाजिर

सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता का वीडियो दिनभर वायरल होता रहा। इसमें सिपाही एक व्यक्ति को जूतों की नोक से बुरी तरह पीटते दिख रहे थे। मामला संज्ञान में आया तो पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी देहरादून को जांच के आदेश दिए। जांच के बाद धर्मावाला चौकी के दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ विकासनगर को सौंपी गई है। उनसे 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।

देहरादून में शनिवार को पूरे दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें दो सिपाही एक युवक के घुटनों पर जूते की नोक से वार करते दिख रहे थे। मामला सबसे पहले पुलिस मुख्यालय पहुंचा। जांच में पता चला, ये दोनों सिपाही विकासनगर कोतवाली की धर्मावाला चौकी के हैं। इनके नाम मनोज भारती और दिनेश सेमवाल हैं।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया, दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले में सीओ विकासनगर भाष्कर शाह से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले बल्लीवाला चौक के पास एक सिपाही का युवक से मारपीट करते वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि, मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

news